Maruti का 1197CC दमदार इंजन वाला प्रीमियम कार हुआ लॉन्च, 35Kmpl के माइलेज के साथ मिलेगा धांसू लुक

Maruti Fronx CNG : यदि आप कोई फोर व्हीलर लेने वाले है तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपको एक बेहतर कार खरीदने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

Maruti Fronx CNG
Maruti Fronx CNG

आज हम आपको Maruti Fronx CNG कार से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है। यह कार लग्जरी दिखने के साथ ही आपके पैसे भी बचाने वाला है।

इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमत काफी बढ़ी हुई है, इसी वजह से लोग EV या CNG कार लेना पसंद करते हैं। चलिए, इस कार की सभी डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।

Maruti Fronx CNG की इंजन और फीचर्स

इंजन और पॉवर स्पेक्स

  • इंजन        – 1197cc
  • पॉवर        – 76.43 bHP
  • टॉर्क         – 98.5 Nm
  • ट्रांसमिसन – मैनुअल

फीचर्स : मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी कार के सभी फीचर्स की बात करे तो इसमें कंपनी द्वारा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता है। इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एसी वेंट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट और विंडो रियर जैसे अन्य फीचर्स भी आता हैं।

सेफ्टी फीचर्स : Maruti Fronx CNG के इस मॉडल में लोगो की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कई एयरबैग्स, एलईडी हेडलाइट, एडवांस ड्राईवर अस्सिट के साथ कई अन्य सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है। जो लोगों को सुरक्षा प्रदान करता है।

माइलेज : मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी कार के माइलेज डिटेल की बात करे तो यह कार 28 KM से 35 KM तक का माइलेज दे सकता हैं। जो इस कार को शानदार अधिक माइलेज देने वाला कार बनाता है।

Maruti Fronx CNG की कीमत

अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते है तो भारतीय बाजार में Maruti Fronx CNG कार मॉडल की कीमत ₹8.47 लाख रुपये के एक्स-शोरूम से शुरू होती है। यदि आप सीएनजी कार खरीदना चाहते है तो यह कार आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं। 

Head -

Leave a Comment