Kawasaki Versys 650 :- आज हम आपको कावासाकी वर्सेस 650 बाइक के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।

इस बाइक में आप लोगों को 649 सीसी का शानदार इंजन देखने को मिलेगा। जो पिकअप और स्पीड को बढ़ाने में मदद करता है।
कावासाकी वर्सेस 650 मोटरसाइकल में 21 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी है। इसके अलावा इसमें आपको दमदार माइलेज देखने को मिलेगा।
Kawasaki Versys 650 Features
फिर हम इस फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल, रफ्तार डिजिटल मीटर, डिजिटल दूरी मापन यंत्र, सर्विस दिउ सूचक, एलइडी टेल लाइट, ओडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ जैसे ढेर सारे प्रीमियम फीचर मिलेंगे।
Kawasaki Versys 650 Engine
इस बाइक का इंजन लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक पैरेलल ट्विन प्रकार का है। इसके अलावा 449 सीसी का धांसू इंजन है। जो pick up को बढ़ाने में मदद करता है।
इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलेंगे। जो 7000 आरपीएम को 61 NM टॉर्क पर जनरेट करता है। इसी के साथ में इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन भी मिलेगा।
Kawasaki Versys 650 Price
इस बाइक का वजन मात्र 219 किलोग्राम है। यदि हम इसके कीमत के बारे में बात करें तो एक्स शोरूम में इस बाइक का कीमत 7.77 लख रुपए है। इसको आप 23,796 की ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।