Realme का धाकड़ 5G हुआ लॉन्च, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा DSLR जैसा कैमरा क्वॉलिटी

Realme C53 :- भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रियलमी कंपनी ने गरीब लोगों के बजट फ्रेंड में एक नया मोबाइल लांच किया है। 

Realme C53

इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन का नाम रियलमी c53 है। जिसने आपको एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर और बेहतरीन ऑप्शन मिलेंगे 

यदि आपको भी कम पैसे देकर शानदार स्मार्टफोन खरीदना है तो रियलमी कंपनी का या फोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है

Realme C53 Features 

Display – रियलमी c53 में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले का साइज 6.74 इंच और शानदार रिफ्रेश रेट मौजूद किया गया है। साथ में सैंपलिंग रेट भी मस्त है।

Camera – बैक साइड में आपको 108 एमपी और 2 एमपी के दो कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Battery – कम समय में जल्दी चार्ज करने वाला फास्ट चार्जर 33 वॉट और बड़ी बैटरी 5000mAh की उपलब्ध है।

Storage – यदि हम इस फोन में मिलने वाले स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसमें 4/64 और 6/128जीबी जैसे स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएंगे।

Realme C53 Price

कई सारे यूजर्स के मन में पर प्रश्न उठ रहा होगा कि रियलमी c53 का कीमत कितना है?, जानकारी के लिए बता दे कि इस फोन का शुरुआती कीमत 9999 है। यदि आप क्रेडिट कार्ड और कूपन कोड का इस्तेमाल करेंगे तो इस फोन पर 500 से अधिक का डिस्काउंट मिल जाएगा।

NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।

Head -

Leave a Comment