Tata Altroz :- टाटा ने अपने दबंग गाड़ी को रॉयल फीचर के साथ में लॉन्च किया है। यह नहीं गाड़ी मारुति जैसे कंपनी की नींद उड़ाने वाली है।

इसमें मिलने वाले फीचर और इस स्पोर्टी लुक को देखकर लोग इसके दीवाने हो रहे हैं। लंच में इस दमदार गाड़ी का नाम टाटा अल्ट्रोज है।
टाटा अल्ट्रोज में आपको शानदार इंजन सेटअप देखने को मिलेगा। यदि आपको इसकी कीमत, फीचर और लुक के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना है तो नीचे के लेख को पढ़ें
Tata Altroz Features
अब आइए हम टाटा अल्ट्रोज में क्या फीचर्स है के बारे में जानते हैं। इस गाड़ी में लेदर सीट फ्रंट व रियर फोग लाइट, leather steering wheel, एडजेस्टेबल हेडलाइट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियल डिफॉगर ऑयल व्हील्स, एंटीना, सेसिंग वाइपर और फ्रंट व रियर पावर विंडो जैसे ढेर सारे फीचर्स मिल जाएंगे।
Tata Altroz Engine
मार्केट में यह गाड़ी आपको तीन जबरदस्त इंजन विकल्प में मिलेगा। पहले है 1.2 लीटर naturally aspirated, दूसरा है 1.2 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल, वही तीसरा वाला इंजन 1.5 लीटर 4 सिलेंडर डीजल है। कच्ची सड़कों पर ये कार बहुत ही आरामदायक फील देगी।
Tata Altroz Mileage
यदि आप लोग टाटा अल्ट्रोज के माइलेज के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पेट्रोल वेरिएंट में आपको हाईएस्ट माइलेज 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलेगा। वही सीएनजी वेरिएंट में हाईएस्ट माइलेज 26.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का है।
Tata Altroz 100 Price
यदि आप लोग टाटा अल्ट्रोज के शोरूम में जाकर इसको खरीदेंगे तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख 665000 से शुरू होती है। वहीं इसका टॉप मॉडल 10 लाख ₹80000 का है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।