Vivo Y58 5G :- भारतीय मोबाइल बाजार में एक बार फिर नए अवतार में वीवो कंपनी अपने नए 5G फोन को लॉन्च करने वाली है।

वीवो कंपनी के इस नए 5G का नाम वीवो y58 5G है। इसमें आपको हाई क्वालिटी का कैमरा और झन्नाटेदार फीचर मिलेंगे।
वीवो ने अपने इस नए 5G फोन में ढेर सारे प्रीमियम स्पेसिफिकेशन दिए हैं। जिसको देखने के बाद यूजर के दिमाग हिल जाएंगे।
Vivo Y58 5G Features
Display – इस फोन में आपको फुल एचडी प्लस डिस्प्ले का साइज 6.72 इंच, स्क्रीन का पिक ब्राइटनेस 1000 निट्स तथा डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का मिलेगा।
Camera – वीवो y58 5जी में फ्रंट कैमरा 8 एमपी और बैक साइड में 50 एमपी और 2 एमपी के दो कैमरे दिए गए हैं।
Battery – जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर 44 वाट का है और बड़ी बैटरी 6000mAh की है।
Storage – 8GB रैम के अलावा आपको इस फोन में 128 जीबी का स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
Vivo Y58 5G Price
वीवो कंपनी ने अपने नए 5G फोन का शुरुआती कीमत 18499 रखा है। हालांकि अलग-अलग वेरिएंट और कलर के आधार पर कीमत अलग-अलग है। बताया जा रहा है कि इस पर 5000 का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।